Menu
blogid : 14887 postid : 854379

आखिर बंधकों को नारंगी कपड़े पहनाकर ही क्यों हत्या करता है आईएस?

International Affairs
International Affairs
  • 94 Posts
  • 5 Comments

वो हत्या का वीडियो जारी करते हैं जिसमें एक या एक से अधिक आईएस का आतंकवादी दिखता है और उसके साथ होता है बेबस सा कोई बंधक. चाहे वह अमेरिकी पत्रकार हो, ब्रिटिश नागरिक हो या जपानी बंधक, आईएस आतंकवादियों द्वारा जारी किए गए इनके हत्या की वीडियो में कुछ चीजें एक समान थी. एक तो वीडियो में दिखने वाले आईएस आतंकियों के कपड़े काले होते हैं दूसरा बंधक के कपड़ों का रंग नारंगी होता है. चुंकि आईएस संगठन का झंडा काले रंग का है इसलिए आतंकियों द्वारा काले रंग का कपड़ा पहनना समझ में आता है पर हत्या से पहले आईएस बंधकों को नारंगी रंग का वस्त्र क्यों पहनाता है? आईए जानते हैं…


is p


नारंगी रंग का वस्त्र क्यों पहनाता है आईएस?

साल 2002 में अमेरिका ने क्यूबा के ग्वांतानामो की खाड़ी के पास ग्वांतानामो जेल बनाई थी. इस जेल में अमेरिका के उन कैदियों को रखा जाता था, जो आतंकी संगठन से जुड़े होते थे या जिन पर आतंकियों की मदद का संदेह था. यह जेल अपने कैदियों के साथ अमानवीय व्यवहार करने के लिए काफी कुख्यात रही. कई मानवाधिकार संस्थाओं ने इस जेल में कैदियों के उपर होने वाले अत्याचारों पर उंगली उठा चुके हैं.


Read: आज भी कायम है ‘फीमेल स्लेव’ की अवधारणा, पढ़िए इंसानियत को शर्मसार करती एक घिनौनी हकीकत


ग्वांतानामो जेल में भी कैदियों के कपड़े नारंगी हुआ करते थे. अब आईएस के आतंकी बंधकों को नारंगी रंग के कपड़े पहनाकर ये संदेश देने की कोशिश कर रहा है कि उसकी ताकत भी अमेरिका के बराबर है. साथ ही वो भी बंधकों के साथ वही बर्बरता दोहरा रहा है जो उसके साथियों के साथ किया गया.


ISIS-flag-


साल 2002 से लेकर 2009 तक ग्वांतानामो जेल आतंकियों के लिए दहशत का दूसरा नाम बन गया था. आतंकियों में इस बात का खौफ था कि अगर वो पकड़े गए तो उन्हें नारंगी रंग के इन कपड़ों में यातनाएं झेलनी पड़ेगी. अब आईएसआईएस बदले की कार्रवाई के तहत बेकसूर लोगों को बंधक बनाकर नारंगी रंग के कपड़ों में उनकी हत्याएं कर रहा है. Next…


Read more:

खुलासा: क्या अमेरिका ने खुद करवाया था ट्विन टॉवर्स पर हमला? ये वीडियो इस राज से पर्दा उठा सकता है

नक्सलियों के हाथों अपनों को ही मरवा डाला

कब तक होगी आतंकी हमलों की पुनरावृत्ति?

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply