Menu
blogid : 14887 postid : 917857

अब 2 मील लंबी पाइपलाइन के जरिये पहुँचेगी बीयर

International Affairs
International Affairs
  • 94 Posts
  • 5 Comments

नयी लाने के लिए हर पुरानी चीज़ बेची नहीं जाती. कम से कम बाप-दादा की संपत्ति तो बिल्कुल नहीं! पुश्तैनी संपत्ति से लोगों का भावनात्मक जुड़ाव होता है. इसी भावनात्मक लगाव के कारण बीयर उत्पादन करने वाली एक कंपनी बीयर को एक जगह से दूसरी जगह पहुँचाने के लिए 2 मील लंबी पाइपलाइन बनाने जा रही है. हालांकि, इस लगाव से अधिक कानून के अनुपालन के कारण और शहर को स्वच्छ रखने के कारण इस कंपनी को ऐसा करने के लिए विवश होना पड़ा.


Brewery


दरअसल डे हाल्वे मान ब्रुएरी ब्रूज़ेस में बीयर उत्पादन करने वाली अकेली पारिवारिक कंपनी है. ब्रूज़ेस को यूनेस्को ने विश्व विरासत स्थल घोषित कर दिया है. ब्रूज़ेस को स्वच्छ रखने के लिए यहाँ की सड़कों पर से वाहनों का बोझ कम करना एक आवश्यकता बन गयी थी. इस दिशा में पाँच दशकों से बीयर उत्पादन करने वाली कंपनी डे हाल्वे मान ब्रुएरी को अपने बोटलिंग प्लांट तक जाने वाली मालवाहक वाहनों की संख्या कम करनी थी. लेकिन कंपनी ब्रूज़ेस स्थित अपनी पुश्तैनी ज़मीन को छोड़ना नहीं चाहती थी.


Read: ऐसा हो गया तो किराने की दुकानों में मिलेगी बीयर!


इस पशोपेश से निकलने के लिए कंपनी ने दूसरा रास्ता चुना. बेल्जियम की इस कंपनी ने अपने वैगलवाटर औद्योगिक सम्पदा अवस्थित बोटलिंग प्लांट तक बीयर ले जाने के लिए करीब 2 मील(1.86) लंबी एक पाइपलाइन निर्माण की योजना बनायी जिससे एक घंटे में 1,500 गैलन बीयर की आवाजाही हो सकेगी.


beer pipeline


पाँच शताब्दी पुरानी इस बीयर कंपनी की पाइपलाइन निर्माण की योजना के कारण ब्रूज़ेस की सड़कों पर से 500 ट्रकों का भार हट जायेगा. इन ट्रकों से बीयर को बोटलिंग प्लांट तक पहुँचाया जाता था. इससे शहर को स्वच्छ रखने में सहूलियत के साथ सड़कों पर वाहनों की भीड़ में कमी होगी.


Read: जानिए हिटलर ने कैसे निकाला था स्विस बैंकों में जमा अपने देश का कालाधन


ब्रूज़ेस की डे हाल्वे मान ब्रुएरी कंपनी अपने ब्रूज़से ज़ॉट बीयर के लिए प्रसिद्ध है. इस पाइपलाइन के निर्माण में अत्याधुनिक कंप्यूटर गाइडेड ड्रिलिंग तकनीक का प्रयोग किया जायेगा ताकि शहर की प्रसिद्ध गोथिक वास्तुशिल्प को कोई नुकसान न पहुँच सके.Next….


Read more:

रामभक्तों का एक ऐसा बैंक जहां जीवनभर के पुण्य की पूंजी होती है जमा

बैंक चोरी में असफल चोर ने लिखा बैंक मेनेजर के नाम एक खत जिसे पढ़ आपका भी दिल पिघल जाएगा

एक बुजुर्ग को सेक्स के लिए मना करना उसका अपमान करना है, आइए जानें ऐसे ही कुछ अन्य अजीबोगरीब मुकद्दमे



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply